माँ के तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

पति सहित ससुरालजन फरार

फतेहपुर नवविवाहित बेटी का फोन नही उठाने पर माँ को कुछ शक होने पर परिवार के साथ थाना पहुची और पुलिस के साथ बेटी के ससुराल पहुची और जब पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो चरपाई पर शव पड़ा था।माँ ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने की तहरीर दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कधिया गांव के रहने वाले मोनू सिंह उर्फ रावेंद्र सिंह की 24 वर्षीय पत्नी पारुल उर्फ कौशिकी की बीती रात घर के अंदर चरपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा था।मायके पक्ष के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की माँ रेनू सिंह पत्नी वीर सिंह निवासी थवई थाना ललौली ने पुलिस को तहरीर दिया कि बीती दिन 14 फरवरी दिन बुधवार की रात में बेटी को कई बार फोन करने पर जब नही उठा तो परिवार के साथ पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुची तो पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो चरपाई पर बेटी का शव पड़ा था।

मृतका की माँ ने तहरीर में लिखकर दिया है कि बेटी की शादी 11 मार्च 2023 को मोनू सिंह उर्फ रावेंद्र सिंह के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था।शादी के कुछ माह बाद दामाद दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगा।यह बात बेटी ने कई बार फोन पर बताया था।अभी कुछ दिन पहले बेटी के साथ मारपीट करने पर बेटी ने महिला थाना में शिकायत किया था।जहां पर दामाद ने समझौता करने के बाद बेटी को घर ले गया।उसके बाद रोज बेटी को प्रताड़ित करता था।बीती रात 14 फरवरी के दिन बेटी की हत्या कर दिया।

थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्य ने बताया कि एक महिला का शव उसके घर पर मिला है।मृतिका की माँ के तहरीर पर पति मोनू सिंह उर्फ रावेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here