फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव में एक महिला छत से ऊतरते समय सीढियो से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव निवासी बलबीर की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी छत से ऊतरते समय सीढियो से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे परिजन उसको इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। आरती देवी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे उसके ससुर भोला व सास शकुंतला ने बताया सुबह हल्की बारिश होने के चलते सीढियां गीली थी। बहु छत से उतर रही थी तभी उसका पैर सीढियो से फिसल गया और वह सीढियो से लुढ़कते हुए नीचे गिरकर घायल हो गई है।