पुलवामा के शहीदों के नाम मौन धारण कर और मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को असोथर के पत्रकार साथियों और पुलिस ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। असोथर के पत्रकारों ने ब्लॉक मुख्यालय पर बने शहीद स्मारक में जाकर शहीदों के नाम मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसमें शहीदों के नाम कैंडल जलाकर भारत मां के वीर सपूतों को नमन किया गया।
वहीं उनकी स्मृति में उन्हें नमन करते हुए देर शाम तक नगरवासियों ने शहीद स्मारक में मोमबत्ती जलाई। इसके बाद भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
पत्रकारों ने कहा कि आज उन शहीदों को याद करके फिर आंखें नम हुईं और वह शहीद हम सबके दिल में रहेंगे हमेशा और उन सभी शहीदों को दिल की गहराइयों से श्रद्धांजलि। इस दौरान पुलिस के साथियों ने कहा कि आज भी जब उन्हें उस हमले की तस्वीरें याद आती है तो वह सिहर जाते हैं। पूरा देश आज उन सीआरपीएफ के वीर जवानों को याद कर रहा है जो 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के एक आत्मघाती हमले में कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए थे।

बोले- आतंकवादी देश के दुश्मन

नगर के सीनियर पत्रकार फूलचंद्र वर्मा ने कहा कि सेना के जवान देश की सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं। उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कैसे हमारा देश सुरक्षित रहे और भारत के नागरिक अमन-चैन की जिंदगी जी सकें। देश को किसी भी दुश्मन की बुरी नजर से बचाने के लिए जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाए वह कम है। आतंकवादी हमारे देश के दुश्मन हैं।

एकजुटता की अपील

प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि हम इनके खिलाफ एकजुटता दिखाएं। वरिष्ठ पत्रकार लालता प्रसाद दुबे ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का त्याग व बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधा जरूर लगाना चाहिए। श्रद्धांजलि समारोह का संचालन असोथर के पत्रकार साथियों ने किया।

इस दौरान अमर उजाला पत्रकार फूलचंद्र वर्मा, दैनिक जागरण पत्रकार लालता प्रसाद दुबे, जागेश्वर धाम से दैनिक जागरण पत्रकार मनोज शुक्ला, हिंदुस्तान पत्रकार अविनाश सिंह, आज पत्रकार कुमार गौरव, दैनिक भास्कर पत्रकार गौरव सिंह गौतम, अमृत विचार पत्रकार नरसिंह मौर्य, राष्ट्रीय सहारा पत्रकार सोनू वर्मा, संविधान रक्षक पत्रकार महेश प्रजापति, स्वतंत्र भारत पत्रकार संतराम, शैलेश सिंह गौतम, मोहित प्रजापति, पंकज कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, असोथर खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल, चेतन त्रिपाठी, हेमराज, विनोद कुमार, राज अग्रहरी, जरौली चौकी इंचार्ज मनोज सिंह सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here