खागा तहसील के अंतर्गत किशनपुर थाना धाना मजरे गढा ग्राम में पीड़ित अपने जमीन से 4 फुट की रास्ता पहले से छोड़ रखा था जिसमें पीड़ित के बड़े भाई नाती पुत्र लोटन अवैध तरीके से रास्ते में दीवार खड़ी करके पीड़ित व पीड़ित के बड़े भाई प्रेमचंद द्वारा रास्ता रोककर दबंगई बस 16 /1/ 2024 को दीवार खड़ी करके रास्ता रोक है जिसकी प्रार्थी अपने क्षेत्र के थाने में लिखित सूचना प्रदान किया लेकिन पुलिस द्वारा स्टे का हवाला देकर रास्ता मे दीवार बनने से नही रोक पाया जिसकी पीड़िता आज दिनांक 14/2/2024को तहसीलदार महोदय से स्टे लेकर किशनपुर थाना को दिया जिसकी सुचना इसके पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को दिया दि लेकिन उस प्रार्थना पत्र की कोई कार्यवाही नही हुई जिसको रास्ते को लेकर पीडित व पीडित के निकलने को लेकर काफी परेशान है क्यों न्याय नहीं मिल चुका है जिसमें आज प्रार्थी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार महोदय के द्वारा स्टे को लेकर थाना किशनपुर में पेश हुआ इसके पूर्व में प्रार्थना अपने समस्या को रजिस्ट्री के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय फतेहपुर आज उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन उसकी आज भी कोई कार्यवाही नहीं जिसमें पीड़ित के बड़े भाई बड़े ही दबंग के साथ पुणे दीवार खड़ी कर करके रिंगटोन डलवाने का प्रयास कर रहा है जिसमें पीड़ित व पीड़ित के परिवार आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित है अब देखना है कि अब पीडित को स्टे से न्याय मिलता हैं या नही
पीडित अपनी परेशानी को लेकर शासन प्रशासन की कर रहा परिक्रमा
आइए सुनते हैं पीडित की ज़ुबानी
👇