फतेहपुर,जिले की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कार्यक्रम में भारी लोगों की उपस्थिति हुई । मंगलवार को उन्होंने जाम सहित दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व किया।केंद्रीय राज्यमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ मैहजूद हुई।सांसद के साथ-साथ विधायक कृष्णा पासवान तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ग्राम प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा में जहां मोदी गारंटी रथ का स्वागत किया गया।वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताया गया।कहाकि जागरूकता बढ़ाना और कमजोर आदमी तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने की सुविधा प्रदान करना है।यह अभियान नागरिकों तक पहुंचने,सूचना का प्रसार करने,लोगों से सीखने और प्रक्रिया में लाभार्थियों का नामांकन करने पर केंद्रित है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रमुख कई सरकारी योजनाएं इस पहल का अभिन्न अंग हैं जिनमें आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई,पीएम गरीब कल्याण,पीएम आवास योजना,पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम विश्वकर्मा,पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड,पोषण अभियान,जल जीवन मिशन,स्वामित्व,जन धन योजना एवं अन्य शामिल हैं।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश बाजपेई,प्रवीण पाण्डेय आदि भाजपा नेता भी मौजूद रहे।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लवकुश पासवान, ग्राम विकास अधिकारी विजय सरोज,विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की लोकप्रियता पहले से भी अधिक है।उन्होंने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा हुई।इसके बाद मंगलवार को खागा विधानसभा क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूर्व केंद्र केंद्रीय मंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ मैहजूद हुई।