फतेहपुर(चौडगरा)।मलवा विकास खंड के वाणी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर मे जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी शैक्षिक प्रतिभा का लोहा मनवाया।सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे बच्चो ने प्रतिभाग किया।पुरस्कार पाकर अव्वल बच्चे खुशी से चहकते रहे।सामान्य ज्ञान प्रतिभा में कक्षा एक से तीन मे वाणी इंटरनेशनल एकेडमी से प्रथम अनुष्का,द्वितीय अनन्या,तृतीय आयांश रही।कक्षा चार व पाँच में कनक,अनुराग तोमर,मान्या उत्तम ने बाजी मारी वही सेंट थामस जहानाबाद की छात्रा शकीना फातिमा अव्वल रही।कक्षा छ से आठ मे देबन एकेडमी के शिवेंदृ यादव,सेंट मैरी के अनमोल सिंह व वाणी के अथर्व पाल प्रथम,द्वितीय,तृतीय रहे।नौ से इंटर मे वाणी ने बाजी मारी।देवांश मौर्य,आदर्श सिंह व अथर्व पटेल को पुरस्कृत किया गया।बच्चों को पाँच सौ से ग्यारह सौ रुपये की राशि एवं टैबलेट का वितरण किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य स्वयंबर सिंह ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया।देवेंद्र कौर,सिरिन राम,फैनी जोसेफ,आलोक गौड़,डा.रामशरण सिंह,जसवीर कौर के अलावा प्रबन्धक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।मुख्य रूप से प्रिसिंपल शिवेंदृ कुमार,एकेडमिक हेड एसएस कृष्णन,पंकज यादव,ध्रुवेंदृ सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here