फतेहपुर …जिले में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सोसायटी के तत्वधान में सर्व फार ह्यूमैनिटी के आयोजक में आजादी के 77 वे महोत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में किया गया ।रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार,सदर उपजिलाधिकारी शुभेन्द्र गोपाल ,नयाब तहसीलदार विकास पांडेय व जिला क्षय रोग अधिकारी निशात शहाबुद्दीन व व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने किया ।

जिसमे 15 रक्तदानियों ने रक्तदान कर आजादी का जश्न मनाया ,रक्तदान करने वालो में क्षय रोग अधिकारी निशात शहाबुद्दीन, नयाब तहसीलदार विकास पांडेय, करन कुमार, अर्जुन कुमार,राजा सिंह, अचल, अभिलाष मौर्य, अंकित,कवलजीत सिंह, आशीष सिंह, रोहित त्रिपाठी, शशिकांत,पवन, अनिल, हेमन्त दुबे ,गोलू ने रक्तदान किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी०के० सिंह,रेडक्रास के चेयरमैन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, कार्यकरणी सदस्य व सर्व फार ह्यूमैनिटी के प्रबंधक गुरमीत सिंह,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सावन गुप्ता,जिला अस्पताल से डॉक्टर पी बी सिंह,आलोक डॉ०मनीषा, डॉ० अनुरुद्ध मौर्य,दीपाली वर्मा , नरेंद्र, अजय, पूजा, कौशल श्रीवास्तव, स्वाति,गोविंद आदि उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here