खागा (फतेहपुर)धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मचारी गणों ने तैनात चिकित्सक अधीक्षक द्वारा लगातार कर्मचारियो को प्रताड़ित एवं शोषण करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और मांग किया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी गणों ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वर्तमान में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव जयसवाल द्वारा लगातार कर्मचारियों से अभद्र भाषा एवं व्यवहार का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार कर्मचारियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई लेकिन इनके स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया। जिससे केंद्र का समस्त कर्मचारी अवसाद ग्रस्त है ।जिसके कारण राजकीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है। और आर बी एस के टीम में आप्टोमेटिस्ट के पद पर कार्यरत श्रीमती पूजा कन्नौजिया से वर्तमान चिकित्सक अधीक्षक द्वारा अभद्र भाषा एवं जातिसूचक शब्दों एवं असमय आफिस में बुलाने से त्रस्त होकर दिनांक 26 जुलाई 2023 को चिकित्सा अधीक्षक की लिखित शिकायत मंडला आयुक्त जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से डाक के माध्यम से किया।जो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था।तथा इसी प्रकार से पूर्व खागा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो में तैनात रहे चिकित्सा अधीक्षक ने उस समय भी स्टाप के साथ असहज स्थिति उत्पन्न होने के कारण इनके ऊपर गम्भीर आरोप लग चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here