फतेहपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को संपन्न कराने के लिए लगाए गए नोडल अधिकार/प्रभारी अधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया और कहा कि तन्मत्या/ टीम भावना से आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरी तैयारी कर ले। कार्मिकों की फीडिंग जो अवशेष है जल्द से जल्द पूरी करा ले ताकि कार्मिकों की ड्यूटी लगाने में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूथ, महिला, बुजुर्ग, एक सौ वर्ष के ऊपर वृद्धजन, थर्ड जेंडर को स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाय, के लिए कार्ययोजना बनाकर वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैमिली ट्री 🌲 बनाकर बच्चो से उनके घर में मतदाताओं के नाम व संबंध अंकित करते हुए बनाए। मतदान व मतगणना के लिए ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण संवेदनशीलता के साथ पूरी तैयारी कर ले, साथ ही उनके छोटे-छोटे ऑडियो, वीडियो क्लिप तैयार कर प्रशिक्षण कराए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कंट्रोल रूम में शिकायतो के निस्तारण लिए सी–विजिल पोर्टल, ऑनलाइन, ऑफलाइन सिस्टम से शिकायतो का निस्तारण होता है, के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान में उपयोग होने वाली सामग्रियों व कार्यों का अध्ययन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कर ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित प्रभारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here