फतेहपुर 28 जून 2023 जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने पोषण के कन्वर्जेंस से संबंधित सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की। गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों, बच्चों को जो पोषाहार वितरण किया गया है, को पोषण ट्रैकर एप में शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंडों के पोषण ट्रैकर एप में फीडिंग 50 प्रतिशत से कम है, उनके सीडीपीओ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होनें कहाकि शासन की मंशानुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार की जाय और शासन द्वारा तय निर्धारित मानक के अनुसार ही बनाई जाय। पोषण वाटिका की निगरानी के लिए समिति का गठन किया जाय । आंगनबाड़ी केंद्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण मानक के अनुसार बनाया जाय, के लिए लघु सिंचाई के अभियंता अपने स्तर से अपने अधीनस्थों की ड्यूटी लगा दे और शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य पूर्ण कराया जाय। आंगनबाड़ी केंद्रों में जिन उपकरणों/सामग्री की आवश्यकता है या नहीं है तो सर्वे कराकर सूची बनाकर क्रय समिति का गठन कर क्रय किया जाय। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ई-कवच की फीडिंग के लिए सीडीपीओ और खंड विकास अधिकारी आपस समन्वय बनाकर ऐनम का प्रशिक्षण करा ले ताकि पोर्टल पर सही सूचना फीड हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाये जाने की संकल्पना के आवश्यतानुसार कार्ययोजना बनाकर जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाय। 14 वर्ष की आयु की किशोरियों को पोषण ट्रैकर में नियमानुसार कार्यवाही करके जोड़ा जाए । उन्होंने कहा कि चिन्हित सैम, मैम बच्चों को समय से पोषाहार, दवाएं देने के साथ ही अभिभावकों को बच्चों के खान पान पर ध्यान रखने के लिए जागरूक करने के साथ ही निगरानी भी रखे। बीएचएनडी सेशन को रोस्टर के अनुसार चलाया जाए, साथ ही सभी जांचे समय से करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, डीसीएनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here