हथगांव फतेहपुर हथगांव ब्लॉक के ग्राम
पंचायत कुल्हड़िया में रवि प्रकाश साहू कोटेदार के आयोजन में यक्षकी गयी जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया ने किया जिसमे मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान मौजूद रहे कुल्हड़िया गांव के किसानो ने बिजली की समस्या बताया की कुल्हड़िया के चक मुस्तफापुर में गांव अंदर स्कूल के ऊपर के 11000 हजार हाई वोल्टेज लाइन गयी है जिससे कई लोगो की मौत भी हो चुकी है कई जानवर भी हादसे का शिकार हुए और हथगाम क्षेत्र के सभी गांव में विधुत बिल निकलने वाले हर महीने नहीं आते है जिससे पता नहीं चलता की कितना बिल महीने का आया सम्बंधित कर्मचारियों को लगाया जाये इन समस्याओ को लेकर जेई हथगाम कपूर कृष्ण को मौके में बुलाकर जांच कर अधिशाषी अभियंता खागा को जेई के माध्यम से ज्ञापन दिया गया वही रवि प्रकाश साहू को ब्लाक उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया वही हथगाम क्षेत्र के अन्ना जानवरो का भी मुद्दा उठाया गया की किसानो की फसल बर्बाद हो रही है गौशाला बनाई जाये बैठक में राधेशयाम पासवान रवि मौर्य अजय प्रजापति मो दानिश लवकुश सिंह दिनेश सिंह सुरेंद्र समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here