फतेहपुर विजयीपुर विकास खंड के एकडला गाँव मे कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाइडर संस्था ईश एग्रीटेक प्रा.लि.इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा उपकृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार के निर्देशन मे जैविक किसान मेला आयोजित किया गया।मेले मे भृगु आर्गेनिक उत्पादों में किसानो की सहभागिता पर जोर दिया गया।सीएसए के रिटायर्ड कृषि वैज्ञानिक डाक्टर शिवमंगल सिंह ने सुपर अन्न से पेट सही रहने की बात कही।प्रगतिशील किसान वीरेंद्र यादव ने प्राकृतिक खेती के लिए पशुपालन की सलाह दी।कहा गौ,गोबर और गौमूत्र से जहरमुक्त खेती करिये। पूर्व प्रधानाचार्य अंबरीश भदौरिया ने पुराने समय का जिक्र करते हुए ज्वार बाजरा,जौ से बनने वाली रोटी की बात कर किसानो का ध्यान आकृष्ट करते हुए मोटे अनाजो की खेती के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर अध्यक्षता योजना प्रभारी एसएमएस रवि कुमार,प्रसार अधिकारी बृजेश कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित तोमर,किसान कामता सिंह,प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा,अरविंद कुमार,दीपाकंर सिंह,जयसेन्द्र सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here