—-
— उपजिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के एक्सियन से फोन पर वार्ता सड़क बनवाने की बात कही!
—- उपजिलाधिकारी आज सायंकाल रोड का करेंगें निरीक्षण!
–जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने कहा कि रोड खराब होने से छोटे छोटे बच्चों को गढ्ढों में फांसी अपनी स्कूली गाड़ियों को खुद ठेलना पड़ता है,पर अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती,अगर शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा विशाल आंदोलन ! उन्होंने कहा कि हमें आंदोलन में सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा ,किसान,व्यापारी,महिला , युवा,छात्र छात्राऐं सभी लोगों की आंदोलन में सहभागिता होगी
*—इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला के अतिरिक्त बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष मंसूर आलम,डाक्टर आर सी राय साहब,आशीष गुप्त,महामंत्री अतुल साहू,मंत्री कदीर भाई,सुभाष केशरवानी,वरिष्ठ संरक्षक त्रियुगी नारायण गुप्त,कमलेश बाजपेई,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,युवा मोर्चा के राहुल पाठक,संदीप त्रिपाठी,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।