👉

ललौली थाना क्षेत्र अपराध की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने वाला क्षेत्र-सूत्र

ललौली थाने में तैनात धीरज दरोगा ₹500000 लाख रुपए में सुलह समझौते कराने का बना रहे दबाव-सूत्र

फतेहपुर जनपद का थाना ललौली हमेशा से अखबारों के पन्नों की सुर्खियां बना रहा है। वहीं अभी हाल ही में इसी थाना क्षेत्र की एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें यह था कि एक पांच वर्षीय अबोध बच्ची के साथ एक अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था जिस मामले पर जब खबर प्रकाशित हुई तो थाना ललौली के थानाध्यक्ष ने आरोपी पर भ०द०स० 1860 धारा 354 ख,504,506 लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा 9,10 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया था।जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने पर तीन से चार दिन हो गए हैं जिसे पुलिस अभी बैठाए हुए है, वहीं सूत्रों ने यह भी जानकारी दिया है कि किसी दलाल के माध्यम से सेटिंग गेटिंग की तैयारी कर आरोपी को छुड़ाने की बात कही जा रही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here