दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर बदोसराय थाना क्षेत्र अमरा कटेहरा में पागल सियार ने तीन लोग व एक बछिया को इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मर डाला ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम अपने घर के पास खड़ी राम समुझ की पुत्री सोनिया सईद की पुत्री फोजिया रविंद्र का पुत्र शिवा ठाकुर की बछिया को सियार ने हमला कर दिया शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने खदेड़ा देर रात तक वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों ने परेशान होकर गांव के बाहर पीट पीट कर मार डाला