खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के
क्रम मे व अपर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन मे दिनांक
15/11/22 को समय लगभग रात्रि के करीब 10:00 बजे प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना स्थानीय
की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर लतीफ के खेत/टूयूबवेल के पास अरहर/बाजरा के खेत मे वहद ग्राम हकीमपुर खन्तवा मे दबिस देकर रंगे हाथ 80 किग्रा0 गौमााँस/टुकडे व घटना/अपराध मे प्रयुक्त अन्य सामान के साथ अभियुक्तगण 1.अब्दुल मन्नान उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद अच्छन 2. मो0 लतीफ उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र स्व0
शहीद अहमद निवासीगण हकीमपुर खन्तवा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया व अन्य
अपराधी 1.रफी अहमद पुत्र रफी मोहम्मद 2.राजबली उर्फ मेहमान पुत्र रजब अली 3.अनीस सकाना पुत्र ललवा4.इश्तेयाक पुत्र वहीद 5.जिसान पुत्र कालसम निवासीगण हकीमपुर खन्तवा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। इस सम्बन्ध मे थाना अध्यक्ष अमित सिंह से पूछने पर बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 250/22 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 पंजीकृत किया गया।जहां गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अब्दुल मन्नान
उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद अच्छन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त अब्दुल मन्नान उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0
251/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here