फतेहपुर कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि आज दिनांक 23.07.2023 को परिवहन विभाग फतेहपुर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक) मनाये जाने के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 23.07.2023 को जनपद फतेहपुर में विभिन्न चौराहों में ओवरलोडिंग के विरूद्ध, गलत नम्बर प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहनों के विरुद्ध सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों के विरुद्ध, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के उल्लंघन के अभियोग में 31 वाहनों के चालान किये गये, जिनसे लगभग रू0 5.17 लाख राजस्व की प्राप्ती होगी। इसके अतिरिक्त जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया, जिसमें यात्रीकर अधिकारी एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here