खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में अखण्ड रामायण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले कालूपुर बसवा गांव के मां काली के मन्दिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय रामायण पाठ व भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया गया जिसमें आस पास के गांव जैसे कालूपुर बसवा जयराम पुर गुरगौला पौली अन्दमऊ दरियामऊ आदि के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व पूड़ी सब्जी के रूप में प्रसाद ग्रहण किया व भंडारे में जितेंद्र सिंह, राजाराम यादव, अरुण तिवारी, राजा यादव,गोपाल ओझा ,संजय सिंह, अनरुध सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे