फतेहपुर l गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा मौनी अमावस्या पर ओमघाट मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये गंगा आरती का आयोजन किया गया। l जिसमे गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों मतदान के प्रति जागरूक किया गया l. गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी 23 फरवरी महापर्व के रूप में होने वाले चुनाव में सत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें l कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है l गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आए हुए सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया l इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, गायत्री परिवार के डा. आर .पी. दीक्षित गिरधारी लाल गुप्ता, मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम हयlरण, मनोज सोनी , सुरेन्द्र पाठक , जयप्रकाश सिद्धराज, टी .एन. दीक्षित एडवोकेट,शिवप्रसाद मामा , किरण गुप्ता , अर्चना, बन्दना गुप्ता, आशीष अग्रहरि, राजदीप यादव , राम प्रकाश सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता आदि रहे।