फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के कृष्ण नगर मोहल्ले में सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गाँव निवासी स्व. जय नरायन सिंह गौतम का 45 वर्षीय पुत्र भानुप्रताप सिंह उर्फ गोली खेती किसानी व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जिसका सन्दिग्ध अवस्था मे थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के कृष्णा नगर मोहल्ले में रोड किनारे एक माकान के बाहर शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि भाई मेहनत मजदूरी करता था। रोज की भांति कल भी वह मजदूरी करने गया था। जब वह शाम को घर लौट कर नही आया तो उसके बारे में पता किया गया तो सुबह जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर भाई की पत्नी अनिता देवी और उसके दोनों बच्चो का रोरोकर बुरा हाल है।