खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरसंडी गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने एक नील गाय आकर गिर गई जिसके आगे के बाए पैर में एक बड़ा घाव था और घंटो उसी जगह इधर उधर तड़प रही थी लेकिन कोई कर्मचारी मौके पे नही आए आनद सिंह , ईश्वर चद , रजनी , मनीष आदि ग्रामीणों ने बताया की यह नील गाय गुरगौला की तरफ से आई है यह लगभग 12 बजे से इधर उधर भाग रही और पैर में काफी बड़ा घाव होने की वजह से खून बह रहा था लगभग 1 से 2 घंटे तक जीवित थी उसके बाद मृत्यु हो गई मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने आकर नील गाय को दफन करवाया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया की शायद कटीली तार से कट कर घाव हो गया था