/
ओवर लोडिंग,भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध किसानों के समर्थन में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने खोला मोर्चा, किया महाप्रदर्शन
बहुआ फतेहपुर शनिवार को जिले के ललौली थानांतर्गत अढ़ावल मौरंग खदान संचालकों एवं मौरंग खनन माफियाओं के विरुद्ध व पीड़ित किसानों के समर्थन में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद कर वृहद प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण किये जाने की पुरजोर मांग की | जहाँ प्रदर्शन स्थल में बड़ी संख्या में पुलिस बल थाना प्रभारी व शीर्ष अधिकारी तहसीलदार भी उपस्थित रहे | ज्ञापन में बताया गया कि खदान संचालक नियमों को ताक में रख कर खनन व परिवहन विभाग व अन्य जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत व उनके संरक्षण में मौरंग खनन माफिया वहाँ के किसानों की निजी जमीन पर गुंडई व दबंगई के बल पर जबरन रास्ता बना कर सैकड़ों ओवरलोड ट्रक कई महीनों से दिन रात निकाल रहे हैं किसानों द्वारा मना किये जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती रही है किसानों ने कई बार प्रयास किया परंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया तब किसान पंचम सिंह व प्रेमचंद सहित अन्य किसानों ने कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया और स्टे आर्डर भी लेकर आये परंतु इसके बावजूद किसानों के खेतों से गुंडई के बल पर ट्रक निकाले जा रहे हैं किसानों की अप्रैल- मई माह की फसल भी बर्बाद हो गयी जिसका न कोई मुआवजा दिया गया और न ही ट्रकों का आवगमन रोका गया और अब जमीन भी बर्बाद हो रही है | जिसे रोक कर न्याय दिलाये जाने की अपील मुख्यमंत्री से गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने की है व इसी के साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि खनन व परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस एवं जिम्मेदार आला अफसरों की मिलीभगत व संरक्षण के चलते हो रहे अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर भी विराम लगाया जाए | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की किसानों की सहयोग की अपील हमारा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जन संगठन आज यहाँ वृहद प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजा है अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है की जल्द समस्या हल होगी | हमें आशा है जल्द निराकरण होगा अन्यथा की स्थिति में कलेक्ट्रेट का घेराव कर महाप्रदर्शन हेतु हम बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण उत्तर दायित्व शासन व प्रशासन का होगा | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, राजरानी, सरोज, सुनीता, प्रीति, अनीता, निशा, आमना, कुसुम, सुमन आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं |