दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर अमरा कटेहरा ग्राम प्रधान रवीद्र अवस्थी ने कटेहरा देवी मन्दिर पर सुन्दर कांण्ड के पश्चात प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात साधू संत व को अंग वस्त्र एंव सुन्दर कांण्ड की पुस्तक भेंट किया। इस अवसर पर चंदन अवस्थी, सुनील अवस्थी, रोहित निखिल शिवानी कमला शंकर अरविंद अवस्थी बब्लू अभिषेक विजय अवस्थी अजय कुमार सोनू अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।