फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र मौसी के वरीक्षा कार्यक्रम में जा रहा युवक मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया। इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम बरपा हो गया। पल भर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी स्व. माया राम का 25 वर्षीय पुत्र राहुल गांव निवासी दोस्त कंधइ व आशीष के साथ बाइक से गांव की रिश्ते में मौसी की वरीच्छा करने थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर बकरी गांव जा रहा था। जैसे ही कस्बे के औगाशी रोड टैम्पो स्टैंड के पास पहुंचा पीछे से तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे राहुल के सिर को कुचलता हुआ लोडर गुजर गया। घटना देख स्थानीय लोगों ने नाजुक हालत में उसे गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे देखते मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक में साथ बैठे दोनों दोस्त मामूली रूप से घायल हुए हैं। राहुल चार बहनों में इकलौता व दूसरे नम्बर का था। युवक की मां शारदा देवी व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वही पुलिस ने लोडर चालक को हिरासत में ले लिया है।