फतेहपुर थाना क्षेत्र के कठरिया गांव के पास रिटायर लेखपाल की बस की टक्कर लगने से मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत यादव पुत्र शिव शंकर सिंह यादव उम्र लगभग 65वर्ष निवासी तक्कीपुर कठरिया अपनी पत्नी को लगभग सुबह 9.30बजे साइकिल से खागा जाने के लिए बस में बिठाने आये थे तथा सड़क किनारे खड़े थे कि अचानक विजयीपुर से धाता की तरफ जा रही अनियंत्रित बस ने लेखपाल सूरत यादव को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनके सर तथा पैर में गम्भीर चोटें आई हैं ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही सूरत यादव लेखपाल के पद से रिटायर हुए थे इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग 9.45बजे से सड़क में जाम लगा दिया तथा आनन फानन ग्रामीणों ने घायल को हरदों अस्पताल भेजवा दिया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्रयाग राज के लिए रेफर किया लेकिन प्रयाग राज जाते समय रास्ते में ही रिटायर लेखपाल की मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों में पत्नी सुमेर कली पुत्र विमल कुमार जिसकी शादी हो गई है तथा दो बेटियां पूजा व आरती है पूजा की भी शादी हो गयी है मृत्यु की खबर सुनकर लगभग 12बजे ग्रामीणों ने पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से मोबाइल द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा घंटी बराबर जा रही थी