आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी ।
जनहित के दृष्टिगत प्रदेश व केंद्र सरकार जगह-जगह पेट्रोल पंप खुलवाकर कम दूरी तय कर सुविधाजनक तरीके से पेट्रोल डीजल आदि उपलब्ध करा रही है।
उक्त बातें कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने विकासखंड रामनगर के पूरे मनभावन सिंह मजरे काजीपुर में नवनिर्मित शिव शक्ति पेट्रोल पंप का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया।
हवन पूजन के साथ पंप का शुभारंभ किया गया। पेट्रोल पंप संचालक सूर्यभान सिंह ले आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पेट्रोल पंप आप सभी का है मानक के अनुरूप खराब उतरेगा।
इस मौके पर डॉक्टर बृजेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, धर्मराज यादव, राजेश प्रताप सिंह ,विशाल ,राम प्रकाश, मृत्युंजय शर्मा ,पवन सिंह, नाथू सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।