फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के समीप अचानक युवक अचेत हो गया तो उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गाँव निवासी स्व. भिखारी लाल का 32 वर्षीय पुत्र महेश कुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के समीप संदिग्ध अवस्था मे गिरकर अचेत हो गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस को सूचना हुई तो मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों में मृतक के भाई अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक महेश कुमार सटरिंग मिस्त्री था। वह अपनी बहन सलोनी के साथ नारायन का पुरवा गाँव गया था। वही से लौटते समय रास्ते मे लोधीगंज के समीप गिरकर अचेत हो गया तो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजन और उसकी पत्नी सविता देवी दोनो बेटो का रोरोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here