आगरा- उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में आलू की सबसे बड़ी खेती खंदौली क्षेत्र में होती है। यहां के आलू की बम्पर पैदावार से भारत ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी मांग है। खंदौली क्षेत्र का आलू अब दुबई,कतर और मलेशिया जैसे देशों के लोगों की थाली में सजने बाला है। जानकारी के अनुसार यहां से छह हजार क्विंटल आलू इन तीनों देशों को निर्यात किया गया है।
शनिवार को सीडीओ ए. मणिकंडन ने आलू से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों को निर्यात में आलू का भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। उपनिदेशक उद्यान कौशल किशोर ने बताया कि आलू किसानों को उपज की सही कीमत दिलाने के लिए उद्यान विभाग एवं उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग खंदौली ने छह हजार क्विंटल आलू अन्य देशों को निर्यात किया है। तीन हजार क्विंटल आलू मलयेशिया और तीन हजार क्विंटल आलू दुबई एवं कतर को भेजा गया है।