रुधौली, बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के रूधौली भानपुर मार्ग पर स्थित गिधार गांव के पास अनियंत्रित भैंस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्योति सिंह पत्नी विक्की सिंह, व विक्की सिंह पुत्र अज्ञात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने ज्योति सिंह को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम करने हेतु भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घायल दंपति विक्की सिंह अपनी पत्नी ज्योति के साथ ग्राम घनश्यामपुर थाना खोडारे जनपद गोंडा से निजी कार्य हेतु बाइक से रुधौली आ रहे थे कि अचानक रास्ते में खुला जानवर (भैंस) की चपेट में आ गए जिसमें भैंस भी घायल हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने पशु डॉक्टर को सूचना देकर घायल भैंस के इलाज हेतु सूचना दे दिया गया।
प्रभात निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार ने बताया कि गिधार गांव के पास बाइक और भैंस की टक्कर हो गई है मौके पर पुलिस बल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ज्योति सिंह पत्नी विक्की सिंह की मौत हो गई अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here