फतेहपुर ..हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रमवां गाँव के विमला देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक बीरसिंह यादव ने मां सरस्वती जी के द्वीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अभिभावक परामर्श गोष्ठी में अभिभावकों ने विद्यालय में विज्ञान वर्ग तथा कृषि वर्ग की शिक्षा के लिए मांग किया गया। तथा छोटे बच्चों की शिक्षा को सुद्धरण बनाने के लिए वाहन व्यवस्था को मांग किया गया है।उसके तत्पश्चात विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल,प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। तथा मुख्य अतिथि विद्यालय में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 3100₹ की धनराशि प्रदान करने के लिए कहा गया है।कार्यक्रम का संचालन बीरसिह द्वारा संचालित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र ,शर्मा ,विष्णु ,जयसिंह, जैश, अंगद ,सपना ,साधना,प्रीति सहित अन्य अभिवावक मैहजूद रहे।