चौडगरा कस्बे मे रामभक्तो ने रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सौपा निमंत्रण
फतेहपुर(चौडगरा)।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पूजित अक्षत-पत्रक बांटकर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है। इससे माहौल राममय होता जा रहा है।सोमवार को रामभक्तो की टोली जैसे ही चौडगरा कस्बे में पहुंची लोग जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। घर-दुकान पहुँचकर रामभक्तो ने पत्रक देकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली जैसा पर्व मनाने,हर घर,दुकान में भगवान राम के नाम से दीया जलाने की अपील की।पत्रक देते ही लोगों ने उसे माथे पर लगाया और कहा कि दीपावली जैसा उत्सव मनाएंगे।पत्रक पाकर लोग भक्तिभाव से सराबोर दिखे।पूजित अक्षत पत्रक बाट रहे रामभक्त आलोक गौड़ ने बताया कि सैकड़ों वर्षो के संघर्ष के बाद अब 22 जनवरी को भगवान श्रीराम का विग्रह अपने मंदिर में स्थापित होने जा रहा है।सभी लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनें और अपने आसपास के मंदिर पर दीपक अवश्य जलाएं।इस मौके पर रमाकांत त्रिपाठी,शिवराज सिंह,प्रतापभान सिंह,जुगराज सिंह,महेंद्र सिंह,शिवशंकर सिंह,दशरथ सिंह रहे।