फतेहपुर जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिन नगर पंचायतों/नगर पालिका परिषद में कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर क्रियाशील नही है, नगर पंचायते जल्द से जल्द एमआरएफ सेंटर का कार्य पूर्ण कराते हुए पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील करे। कूड़ा निस्तारण से अलग से किये गए अपशिष्ट में खाद, सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक के कचरे को बेचकर राजस्व में बढ़ोतरी करे, के लिए अधिशाषी अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य कराए। कूड़ा निस्तारण से बनाये गए खाद की गुणवत्ता व अपशिष्ट में कितने माइक्रोन्यूट्रिएंट उपस्थित है कि जानकारी कर अवगत कराये और खाद की बिक्री जिला उद्यान अधिकारी से समन्वय बनाकर जनपद के किसानों को बिक्री करें। कूड़ा निस्तारण में जो सिंगल यूज प्लास्टिक निकलती हैं कि बिक्री कराये । कचरे में मिली प्लास्टिक खराब सामानों का कैसे प्रयोग किया जाता है के संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हथगाम प्रेजेंटेशन बनाकर अवगत कराएं जिससे कि कचरे से मिली प्लास्टिक/खराब सामानों का प्रयोग किया जा सके। ई-वेस्ट जो निकलता है सभी नगर पंचायतें/नगर पालिका परिषद रिपोर्ट बनाकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी को अवगत कराएं ताकि ई-वेस्ट को सही रूप में निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो खाली जगह पड़ी है वहां पर हर्बल गार्डन तैयार किया जाय, इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी से समन्वय बनाते हुए कार्य कराए। उन्होंने कहा कि भिटौरा घाट को मॉडल घाट के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जन-जन में जागरूकता फैलाने के साथ ही अधिशाषी अधिकारीगण जब्तीकरण का कार्य करे और कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए बढ़ावा दे ताकि पर्यावरण को संतुलन बनाने में काफी मददगार होगा।
इस अवसर पर डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा ए0के0 गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग श्री अंजनीश प्रताप सिंह, सहायक निदेशक रेशम सहित गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिंपल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here