विजेताओं को किया गया सम्मानित।

फतेहपुर पुलिस लाइन परिसर में यातायात माह नवम्बर का समापन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर की नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,समाजसेवी अशोक तपस्वी उपस्थित रहे।इस यातायात माह में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल,जीजीआईसी इंटर कॉलेज फतेहपुर,आरजी एकाडमी स्कूल फतेहपुर,पंडित दीनदयाल माध्यमिक इंटर कॉलेज व स्वामी चंद्र दास इंटर कॉलेज हसवा के छात्र- छात्राएं -असफिया,काव्य पाठक,शशि ,अनीशा ,शहीनीज ,खुशनुमा ,श्री,जैवी ,खुशबू ,कल्पना ,रोशनी ,सुयश पांडे, धार्मिका, रोहित ,श्रद्धा ,अनुज ,अर्चना, आयशा, आयुषी आसिफा, शगुन, शालू ,अदिति, यश, गौतम, राज, अभिषेक अग्रहरी ,श्रेया पांडे, अक्षय गुप्ता, कनक गुप्ता, काजल गुप्ता ,श्रेया पांडे ,आदि छात्र-छात्राओं को पोस्टर, पेंटिंग, निबंध ,वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन ,चित्रकला आदि विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार के दौरान यातायात माह नवंबर में ई चालान की कार्यवाही में यातायात प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार सिंह द्वारा 1039 ई-चालान कर प्रथम ,द्वितीय स्थान पर मुख्य आरक्षी रामानंद 725 ई चालान , तृतीय स्थान यातायात उ0नि0 रवि शंकर पांडे ने 606 ई-चालान किया गया। प्रचार प्रसार के लिए यातायात उ0नि0 अजय कुमार सिंह, यातायात उ0नि0 लालजी सविता, यातायात उ0नि0 श्री रमेश, यातायात उ0नि0 श्री बृजेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी मझिलगांव, थाना खागा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की उद्घोषिका सीमा बाजपेई द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात होरी लाल सिंह,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, एआरटीओ लक्ष्मीकांत, आरटीओ श्री सुरेंद्र व पत्रकार बंधु आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here