फतेहपुर जिले के हथगाम
खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह के संयोजन में विकसित भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम लगातार जारी हैं।जहां एक ओर हरीरामपुर कैथौला और मनमोहनपुर में पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने संबोधित किया तो वहीं दुदौली जलालपुर एवं गौरा में सरकार की ओर से प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने केंद्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।सरस्वती पूजन,शपथ ग्रहण,स्वीकृति पत्र वितरण,अन्नप्राशन एवं गोद भराई की रस्में कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा हैं।प्रधान शैलेंद्र कुमार राजू, कमलेश सिंह,पप्पू श्रीवास्तव,मूलचंद सरवन कुमार,निखिल कुमार आदि के नेतृत्व में हरीरामपुर कैथौला पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।भीषण ठंड के बावजूद ग्राम प्रधान शैलेंद्र कुमार उर्फ राजू ने अच्छी खासी भीड़ के साथ पूर्व मंत्री का शानदार स्वागत किया।मनमोहनपुर में सुनील कुमार लोधी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।भारी भीड़ से पूर्व मंत्री धुन्नी सिंह काफी खुश नजर आए।प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार के नेतृत्व में मधु देवी, खुशबू देवी,गायत्री देवी,नैंसी देवी, खुशबू,प्रियंका ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।दुदौली जलालपुर में अब्दुल राजिक,प्रधान अब्दुल रब,सचिव आकाश साहू आदि के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में शकील अहमद,हसीब अहमद, सईद हाजी जी,बशीर अहमद,छोटे लाल, रईस अहमद,सियाराम,नसीम अहमद,सईद अहमद के अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय से आफाक अहमद आदि शामिल रहे।बीडीओ एस,एन, सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।स्वास्थ्य से डॉ.रमेश चंद्रा के नेतृत्व में विश्वेंद्र सिंह ने जानकारी दी।एडीओ कृषि अश्विनी भारती ने किसानों को योजनाओं के बारे में बताया गया।वही गौरा ग्राम सभा में प्रधान अब्दुल कलीम,सचिव आकाश साहू के नेतृत्व में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रामू बाजपेई,कमलेश तिवारी,उमाकांत मिश्रा,चंद्रशेखर गुप्त आदि भाजपा नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कोटेदार अजहर हुसैन,फखरुल हुसैन,बीडीसी शमीम भाई,अजय प्रजापति,श्याम बाबू, बीडीसी ओम प्रकाश,अफजल हुसैन, मोहम्मद अहमद,सरवर अली,इंदल सिंह,बदरुल हुसैन,रुस्तम मास्टर,नरेंद्र सिंह मास्टर,महेश मास्टर,राजेंद्र साहू आदि शामिल रहे।सोनी देवी,सना कौसर,ज़ोया खातून तथा राधा देवी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।डॉ विवेक सिंह,अश्वनी भारती सहित विभिन्न विभागों की टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here