फतेहपुर सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति के आशीर्वाद एवं जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत जनपद के 358 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज एवं 01 जोड़े का मुस्लिम रीति रिवाज से ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विकास खंड देवमई के–26,अमौली के–09, ब्लॉक मलवा के–20, तेलियानी के–25, ब्लॉक खजुहा के–12, हसवा के–34, भिटौरा के–27, नगर पालिका परिषद फतेहपुर के–12, असोथर के–13, बहुआ के–22, नगर पंचायत असोथर के–07, विजयीपुर–31, धाता के–31, नगर पंचायत करीकान धाता–09, नगर पंचायत खखरेरू के–06, ऐराया के–29, हथगाम के–32, नगर पंचायत हथगाम के–01 एवं नगर पंचायत खागा के–13 कुल–359 जोड़ो का विवाह/निकाह जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, ब्लॉक प्रमुख बहुआ संतोष, ब्लॉक प्रमुख असोथर, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विवाह/निकाह सकुशल संपन्न हुआ।
जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को शासकीय उपहार स्वरूप–चांदी बिछिया, पायल, कुकर, डिनरसेट, वर वधु को वस्त्र, ट्राली एयर बैग, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कम्बल आदि समाग्री का वितरण किया गया तथा विधवा पुर्नविवाह के प्रकरणों में रू0 5000.00 की समाग्री प्रदान की गयी एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी नवदम्पतियों को एक-एक फलदार पौधा तथा एक डिब्बा मिठाई भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस शुभः अवसर पर पहुंच कर सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी, सभी विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की और कहा कि सभी नवदम्पत्ती आपस में प्रेम भाव एवं आपसी सहयोग से रहें तथा एक दूसरे के सुख-दुखः के भागीदार बनें।