भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बांटे गए निमंत्रण पत्र एवं अक्षत
फतेहपुर खागा अयोध्या धाम में होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण विकासखंड विजयीपुर के पहाड़पुर गांव में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान श्रीराम व लक्ष्मण जी के स्वरूप के साथ ढोल नगाड़े व शंखनाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक विश्वहिंदू परिषद जिला मंत्री संयोजिका सुधा मिश्रा जी मध्यम जी रंजन जी हीरा उपाध्यक्ष आशुतोष जी जिला प्रचारक चंदन जी शर्तेंदु जी योगेंद्र जी मनोज जी अवधेश मिश्रा राज दिक्षित सीतान्शू कृष्ण कुमार अरविंद मोहित मृत्युंजय एवं सभी राम भक्तों ने मिलकर पहाड़पुर के समाजसेवी व पत्रकार राजीव त्रिवेदी एवं प्रमोद त्रिवेदी के नेतृत्व में घर-घर आमंत्रण पत्र दिया गया गली गली में प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण जी के प्रतीक की महिलाओं ने आरती उतार कर बंदना किया राम भक्तों द्वारा सभी ग्राम वासियों को 22 जनवरी को अपने-अपने घरों को रंगोली झलरो से सजाकर अपने-अपने घरों में उत्सव मनाने का निवेदन किया अक्षत कलश यात्रा के दौरान राम भक्तों द्वारा सभी मंदिरों में पहुंचकर पूजन व बंदन किया गया लेकिन भक्तों के अनुरोध के बावजूद ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण मंदिरों की साफ सफाई की व्यवस्था लाचर प्रतीत हुई।