फतेहपुर मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओ के विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यों लाभार्थीपरख व जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बंधित अधिकारियों से बारी-बारी बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाये जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। गांव स्तर के लोगों का आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली निःशुल्क स्वस्थ सुविधा का लाभ ले सके स्वस्थ विभाग से सम्बंधित अन्य स्वस्थ सुविधाएं नागरिकों को संवेदनशिलता के साथ मुहैया कराए साथ ही टीकाकरण समय से कराये। जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण समयावधि में कार्यदायी संस्थाये पूरा कराये। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प कार्य में तेजी लाकर सभी मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने हस्ताक्षर से ही रिपोर्ट भेजे साथ ही आनलाइन पोर्टल पर स्वयं रिपोर्ट अपडेट करे और लॉगइन पासवर्ड भी बदले। जो हैंडपंप मरम्मत/रिबोर योग्य नियमानुसार कार्यवाही पूरा करते हुए रिबोर/मरम्मत कार्य समय से कराये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण का कार्य समय से कराये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका , जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवल किशोर, उपनिदेशक कृषि राममिलन सिंह परिहार, डी0सी0 एन0आर0एलम0, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।