बाराबंकी।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज, बाराबंकी मे विकसित भारत का लक्ष्य 2047 जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन व युवा शक्ति को किया गया उनके अधिकारों के प्रति जागरुक ।

यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कॉलेज के प्रबन्धक के एन चतुर्वेदी, अश्वनी कुमार शर्मा ए पी ए नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सारंग व असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज कुमार पटवा,संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में युवा साथी जाह्नवी यादव, श्रदा निगम, सूर्यांशु शर्मा, नवनीत, राबिया खातून, भूपेंद्र मिश्रा आदि छात्र छात्राओं ने विकसित भारत का लक्ष्य 2047 के बारे में अपने विचार प्रकट किए। जिसके पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रीवास्तव ने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर से छात्र छात्राओं से उनके योगदान के लिए आवाहन किया । ए पी ए अश्वनी कुमार शर्मा के द्वारा भी उपस्थित युवाओ को उनके लक्ष्य के प्रति जागरुक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा युवा भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी दी । कार्यक्रम के अन्त में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रबन्धक श्रीमान कृष्ण चतुर्वेदी निर्णायक प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव,असि. प्रोफेसर पंकज कुमार पटवा व वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सारंग को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्श्पचात् भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों प्रथम सूर्यांशु शर्मा ,द्वितीय जाह्नवी यादव व तृतीय साक्षी जायसवाल को पुरस्कार स्वरुप मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा मण्डल अध्यक्ष रामरुप यादव ने किया और पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सचिन श्रीवास्तव,आकाश दुबे, सुरजीत चौहान, शिवा गौतम, विनय वर्मा सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here