खागा /फतेहपुर विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के संग्रामपुर सानी गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह ने समतल भूमि कराने के बहाने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
संग्रामपुर सानी ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि रामसिंह ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ उप जिला अधिकारी खागा मनीष कुमार सिंह को दिनांक 3 मार्च 2023 दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव की गाटा संख्या 404/ 0.1170 हेक्टेयर नवीन पर्ती व 404 मि0/0.0160 हेक्टेयर ऊसर के रूप में ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि खतौनी में दर्ज है। और इसी पर आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्तावित है।तथा 404/0.1620 हेक्टेयर में यशराज इन्फासिटी लि 0 खागा फतेहपुर/जरिए अभय प्रताप सिंह पुत्र युगराज सिंह निवासी 709 नई बजार दक्षिणी वार्ड नंबर 12 के नाम पर दर्ज है। उपरोक्त ब्यक्तियो द्वारा अपनी भूमि समतल कराने के बहाने ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि को भी समतल कराकर उस पर कब्जा करना चाहते है।तथा उक्त भूमि पर बाउण्डी का निर्माण कराना चाहते हैं। जिससे ग्राम समाज की भूमि पर अनाधिकृत रूप से अपना हक बता रहे हैं। उक्त ब्यक्ति ग्राम समाज की अधिकांश भूमि अनाधिकृत रूप में कब्जा किए हुए है। उक्त ग्राम की गाटा संख्या 404/0.1170 हेक्टेयर नवीन पर्ती व 404 मि 0 /0.016 0 हेक्टेयर ऊसर को लेखपाल से नाप कराकर अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की ।