• जिले से आए हुए अधिकारियों ने आंगनवाडी केन्द्र की स्थिति देख जताई नाराजगी चरवा,कौशाम्बी।
    चायल क्षेत्र के ग्रामसभा फरीदपुर सुलेम विकास खंड चायल में 3 आंगनवाड़ी केंद्र खोले गए हैं ,जिसका आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्यारे लाल जी एवम मत्स्य विकास अधिकारी सुनील सिंह द्वारा औचक निरीक्षण हुआ। दो आंगनबाड़ी फरीपुर सुलेम फेस 1 में न तो साफ सफाई है और बकरियां भी बांधी जाती हैं, जिसे देखकर अधिकारियो ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभी खुलता है,और बच्चों को पोषाहार भी नही दिया जाता। आंगनवाडी केन्द्र 2 के दरवाजे पर बड़ा खड्डा है जिसे पानी भरा रहता है छोटे बच्चों का गिरने का खतरा बना रहता है,इसी पानी में मलेरिया डेंगू मच्छर पनपते है,जिससे बच्चे भयंकर बीमारी का शिकार हो सकते है। ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन जिम्मेदार लोग कुंभकर्ण की भाती गहरी नीद में सो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here