जिले की सांसद ने पत्रकारों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
फतेहपुर ,, जिले की सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने निवास पर पत्रकारों के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में पत्रकारों को शाल भेंट कर के किया सम्मानित किया गया है।हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार फतेहपुर जिले की सांसद निरंजन ज्योति का एक अलग ही लगाओ रहा है। पत्रकारों से और उन्होंने कहा कि पत्रकार वह है। जो हर तरीके से समाज को सही राह और सच्चाई का आईना दिखाने का काम करते हैं। जिले मैं विकास की गंगा बहने वाली जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपद में कई ऐसे विकास कार्य किए हैं। जिसका आज जनपद की जनता उठा रही है लाभ । इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रविवार को सदर तहसील ,बिंदकी तहसील, खागा तहसील एवं शहर से आये हुए तमाम वरिष्ठों एवं जूनियर पत्रकारों को किया गया सम्मानित। इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विकास द्विवेदी राहुल, पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया, विवेक मिश्रा, रवि कश्यप , राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक के प्रधान संपादक (धीरेंद्र कुमार) , दैनिक जागरण रिपोर्टर अखिलेश कुमार,शारिब कमर आज़मी,जर्रयाब खान, शोएब खान, मुमताज इसरार, नितेश श्रीवास्तव, संदीप केसरवानी, निहाल जेम्स पाल, शकील सिद्दीकी, इलियास खान, मिराजुद्दीन मेहताब, कर्म मोहम्मद, बबलू सिंह लोधी , विकास राव, योगेन्द्र मौर्य, सलमान अली, शमशाद खान ,जमाल आयूब कोटी, धीरेंद्र कुमार, के साथ सैकड़ों पत्रकारों को शाल भेंट करके दी उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई ।