ख़ास खबर फतेहपुर
💥
👉 अफसर करे न अफसरी, वर्कर करे न वर्क
दास कबीरा कह गए सब कुछ करेंगे क्लर्क
✍️ पवन कुमार श्रीमाली✍️
💫 *जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी तक आपने अपराधियों के द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए देखा होगा लेकिन आज तो कहानी कुछ अलग ही दिखाई पड़ रही है जी हां पुलिस ही आम जनता को गुमराह कर रही है और तो और अपने विभागीय अफसर को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही फतेहपुर जिले के थरियाव थाने से एक ऐसा ही मामला निकल कर आ रहा है जो की काफी सुर्खियों में है दो दिवस पूर्व थरियांव क्षेत्र के हसवा कस्बे के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास एक महिला के साथ दो बाइक सवारों टप्पे बाजी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र की हैबतपुर गांव निवासी महिला पूनम देवी ने बताया की दो बाइक सवारों ने उनको रोक कर उनके साथ टप्पे बाजी करके सोने की झुमकी व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत उन्होंने हसवा चौकी पहुंचकर किया मामला प्रकाश में आया तो एक्स अकाउंट पर पूनम देवी के बयान एक पत्रकार के द्वारा वायरल किए गए जिसमें फतेहपुर पुलिस ने जवाब दिया कि *प्रकरण में जानकारी से यह पाया गया इनके द्वारा अपना सामान अपने परिचितों को दिया गया था जिसे उनके परिचितों के द्वारा वापस किया जा चुका है* जब पीड़िता पूनम देवी को यह बात पता लगी तो उन्होंने हसवा चौकी में उनके साथ क्या हुआ पूरी आप बीती बताते हुए कहां की पुलिस ने हमसे कहा था आप गरीब आदमी है हम आपको दो ₹4000 दे देंगे और इसमें ऐसा लिख दीजिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। जिसकी वजह से पुलिस की कलई खुल गई और पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा
बड़ा सवाल यह उठता है कि थाना पुलिस चोरों से कौन सी रिश्तेदारी निभा रही है चोरों को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों को भी गुमराह करना पड़ा❓