आज दिनाँक 17/03/2022 को Soच फाउंडेशन की संस्थापक अनामिका सोनी द्वारा फतेहपुर की विभिन्न क्षेत्रों बाग , गिहर बस्ती , के बच्चों व उनके परिवारों के साथ व महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज शांति नगर के समीप एक जुग्गी झोपड़ी में बुजुर्ग व्यक्ति के बीच जाकर होली के अवसर पर सोच फॉउंडेशन की टैग्ड लाइन लेटस स्प्रेड स्माइल के तहत कई परिवारों तक होली किट वितरण कर खुशियों भरी होली मनाने की एक शुरूआत की गई साथ ही मौजूद बच्चो एवं लोगों को रंगों भरे होली के त्यौहार की महत्वता के व Soच फॉउंडेशन की मुहिम के विषय में भी आवगत कराते हुए कहा
कीहमारे इस गंगा जमुना की तहजीब वाले देश में विभिन्न तरह की संस्कृति एवं तहजीब वाले लोगों रहते हैं मगर हमारी सनातन संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार का एक विशेष महत्व है ओर soच फॉउंडेशन की हमेशा से यही कोशिश रही हैं कि कोई भी त्यौहार हो हम हर उस घर तक हर उस जरूरत मंद परिवार तक खुशिया पहुँचा सके जिन्हें वाकई में अपने परिवार के लिए एक वक्त की रोटी के लिये भी सुबह से लेकर शाम तक तमाम कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में so च
फॉउंडेशन प्रत्येक त्योहार की तरह इस बार ऐसे ही लोगों एवं परिवारों के बीच होली किट वितरण कर खुशियां बाटने का कार्य करेगी