फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा अमावस्या पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता एवं सीओ सिटी वीर सिंह मौजूद रहे। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। गंगा आरती के दौरान विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । नमामि गंगे विभाग से फतेहपुर में गंगा घाटों का भी निर्माण कराया गया है । हम सब का कर्तव्य है की मां गंगा को स्वच्छ रखें । क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह ने कहा कि हम सभी को गंगा घाटों में साफ सफाई बनाये रखना चाहिये। गंगा नदी में किसी प्रकार का कूड़ा न डाले और जल को गंदा ना करें। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा अमावस्या पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, भाजपा नेता राजकुमार मौर्य, विनोद कुमार गुप्ता रविन्द्र सिंह लक्ष्मी सिंह किरन सिंह,आशा त्रिपाठी वंदना गुप्ता रामस्वरूप गुप्ता बीरेंद्र साहू, अंकुर द्विवेदी सुरेंद्र पाठक सुमित गुप्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here