फतेहपुर …जिले में शिक्षक दिवस के शुभावसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर के निर्देशानुसार नशामुक्ति समाज आंदोलन अभियान कौशल का के जनपद फतेहपुर के जिला नशामुक्त प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि मोहनलालगंज अंशू सिंह सेंगर ने क्रमशः अवधेश यादव जी प्रधानाचार्य ओ पी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा, हसवा फतेहपुर, चंद्र कुमार सोनी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बेहतापार शिक्षा क्षेत्र हथगाम, विनय कुमार शिक्षक प्राथमिक विद्यालय चक इटेली शिक्षा क्षेत्र हथगाम, गौरव सैनी जी (उप मंत्री, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हथगाम)शिक्षक प्राथमिक विद्यालय सरौली शिक्षा क्षेत्र हथगाम, श्रीमती सरिता मौर्या प्रधानाध्यापक ए बी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल इटैली हथगाम , असरफ अली जी एवं स्टाफ कंपोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र हथगाम जिला फतेहपुर आदि विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही इन सभी उपरोक्त लिखित विद्यालयों के बच्चो को आजीवन नशा न करने का संकल्प कराया गया। जिसमे कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु ए बी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल इटैली हथगाम रहा। इस मौके पर दर्जनों शिक्षक मैहजूद हुए।