खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने बी ओ बी बैंक की शाखा सहित दो मेडिकल स्टोर की दुकानों में पीछे से नकब लगाकर नगदी सहित कीमती सामान उठा ले गये।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजय कुमार कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही ने घटनास्थल का जायजा देकर बारीकी से निरीक्षण किया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप अज्ञात चोरों ने दिनांक 7 जून 2022 की रात्रि में दुकानों के पीछे से कुमार मेडिकल स्टोर,अभय हेल्थ केयर व बी ओ बी बैंक की शाखा में नकब लगाकर लगभग 18 हजार नगद रूपया व पूजा स्थल पर रखे चांदी के 8 सिक्के व बी ओ बी बैंक के जनरेटर का अल्टीनेटर उठा ले गये।वही Kumar मेडिकल स्टोर के मालिक सत्येंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान में रखा ₹12000 नगद व चांदी के सिक्के एवं दवाइयां उठा ले गए वहीं abhay हेल्थ केयर सेंटर के मालिक amal Gupta ने बताया कि लगभग ₹6000 चेक बुक व दो चांदी के सिक्के उठा ले गए साथ ही बी ओ बी बैंक की शाखा में लगे जनरेटर के मालिक सुशील कुमार ने बताया कि जनरेटर का अल्टरनेटर पीछे से नकाब लगाकर चोर खोले गए हैं। और इन्होंने बताया कि जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गई है ।और इन्होंने बताया कि जिसका निरीक्षण मौके पर आकर कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here