सुबेहा थाना क्षेत्र के ओहरामऊ गांव में ट्रक से मौरंग उतारने के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आकर मजदूर की करंट से झुलसकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

ओहरामऊ गांव में एक दुकान पर बृहस्पतिवार देर शाम ट्रक से मौरंग आई थी। गांव निवासी रामकिशोर का पुत्र रंजीत रावत (32) ट्रक पर मौरंग उतारने के लिए चढ़ा था। इस दौरान उसने अपना गमछा केबिन के ऊपर रख दिया था। बताते हैं कि मौरंग से डाला खाली कर ट्रक के केबिन की छत पर चढ़ने के दौरान मौजूद लोगों ने रोक कर ट्रक आगे बढ़ने पर गमछा लेने को कहा, लेकिन वह जल्दी में ऊपर चढ़ गया।

इसी दौरान वह ऊपर से गुजरी एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर तत्काल सीएचसी हैदगरढ़ पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक व मौरंग प्रधान राजन सिंह का बताया जाता है। घटना से रंजीत की पत्नी समेत चार पुत्री व एक पुत्र बदहवास हैं। जेई विद्युत अंकित वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, एसएचओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत नहीं मिलने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here