फतेहपुर। शहर के राधानगर स्थित नई बस्ती में रिटायर्ड अध्यापक बलवीर सिंह की हत्या का खुलासा कर पारिवारीजनों को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जाने की मांग की गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विजय सिंह गौर की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर स्थित नई बस्ती में दो जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने डकैती डालते हुए बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी। जिसमें डकैतों ने लाखों की नकदी व सामान पार कर दिया था। इस घटना के बीस दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिससे पूरा परिवार डरा व सहमा है। बताया कि घटना का खुलासा न होने से समाज में भय व आक्रोश भी व्याप्त है। मांग किया कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर अविलंब मुल्जिमानों की गिरफ्तारी कराई जाए। ऐसा न हुआ तो समाज के लोग आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े