7 साल बाद मुकदमा पर सवालो के घेरे में विद्युत विभाग…

विजयीपुर- क्षेत्र के 3 सरकारी नलकूपों में लगभग 5 से 7 वर्ष पहले चोरी बता कर अब विद्युत विभाग ने किशनपुर थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है जहां 7 साल पहले चोरी का मुकदमा अब लिखाने पर विद्युत विभाग सवालों के घेरे में है
       विजयीपुर क्षेत्र में दर्जनभर सरकारी नलकूप बिजली खराबी व अन्य तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़े हैं जिस खबर को हिंदुस्तान ने कई बार प्रमुखता से दिखाया तो जिम्मेदारों ने नलकूपों की रिपोर्ट मांगी जिसमें कई नलकूपों के ट्रांसफार्मर तार केबल इंसुलेटर समेत पूरा सामान गायब था हालांकि सूत्रों की माने तो सरकारी नलकूपों से गायब सरकारी ट्रांसफार्मर व केबल तार विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ही निजी नलकूप मालिकों को बेच दिया था परंतु अब अपने को फंसता देख विद्युत विभाग के जेई अमित सिंह ने किशनपुर थाना में तहरीर देकर क्षेत्र के 61 केजी कछरा नलकूप से लापता 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर दो बेस चैनल 5 इंसुलेटर 188 मीटर तार केबल तथा 70 केजी अवधूतपुर गढ़ा से एक ट्रांसफार्मर 63 केवीए ,बेस चैनल ,डिस्क ,इंसुलेटर 150 मीटर तार तथा 93 केजी महेशपुर मठेठा से 163 केवीए ट्रांसफॉर्मर, बेस चैनल ,80 मीटर तार, केबल आदि नलकूपों में चोरी की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध 7 साल बाद मुकदमा दर्ज कराया है जिससे विद्युत विभाग सवालों के घेरे में है ग्रामीणों की माने तो 7 साल पहले विभाग ने खुद सरकारी नलकूपों की संपत्ति जैसे ट्रान्सफार्मर, इंसुलेटर, तार आदि को निजी नलकूप मालिकों को मोटे दाम में बेचकर सरकारी नलकूपों को बंद कर दिया था अब अपने आप को फंसता देख विद्युत विभाग ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है
      किशनपुर विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता अमित सिंह ने बताया क्षेत्र में हमारी नई पोस्टिंग है पूर्व में चोरियां हुई थी अब उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा लिखाया गया है

रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)
मो०-9140502010

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here