छिवलहा में कलशयात्रा निकाली गयी। यह कलशयात्रा पेट्रोल पंप से आरंभ होकर छिवल हा ग्राम का भ्रमण करते हुए पुरानी सब्जीमंडी तक पहुंची । सब्जीमंडी के हनुमान मंदिर में कलश की स्थापना की गयी कलशयात्रा में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही ।
यह कलशयात्रा विहिप के प्रखण्ड मंत्री शक्तिकांत मिश्र की अगुआई में निकाली गयी जो कार्यक्रम के प्रभारी भी वही रहे । अन्य में विहिप नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता प्रखण्ड उपाध्यक्ष पुनीत तिवारी ‘ वीर सिंह अनूप सिंह प्रशांत रिषभ इन्द्रजीत प्रज्ज्वल सूरज आदर्श हार्दिक विकास सेंगर आशुतोष शक्ती सिंह आशीष सिंह रामजी आदि मुख्य भूमिका में रहे । प्रखण्ड प्रचारक शुभम जी की भी उपस्थिति रही।
जय श्री राम